वायु दाब प्रवणता बल(pressure gradient Force)
वायु दाब में अंतर के कारण उत्पन्न बल को वायुदाब प्रवणता बल कहते हैं। यह वायु की गति और दिशा को निर्धारित करता है।
वायु की गति का वायुदाब प्रवणता बल से सीधा संबंध होता है अर्थात वायुदाब प्रवणता बल में वृद्धि होने पर वायु की गति में भी वृद्धि होती है। वायु की दिशा मुख्यतः उच्च वायुदाब से निम्न वायुदाब की ओर होती है।
अति उत्तम।
ReplyDeleteGood
ReplyDelete