कोरियॉलिस बल(coriolis force)
पृथ्वी के घूर्णन से उत्पन्न विक्षेपक बल ( deflective force) को कोरियॉलिस बल कहते हैं। यह वायु की गति को प्रभावित नहीं करता परंतु यह वायु की दिशा को प्रभावित करता है। कोरियॉलिस बल के प्रभाव से ही उत्तरी गोलार्ध में वायु की दिशा क्लाकवाइज जबकि दक्षिणी गोलार्ध में वायु की दिशा एंटीक्लाकवाइज होती है।
कोरियॉलिस बल का वायु की गति और अक्षांशीय ज्या से सीधा संबंध होता है अर्थात वायु की गति में वृद्धि के साथ जहां कोरियॉलिस बल में भी वृद्धि होती है वहीं विषुवत रेखा पर अक्षांशीय ज्या के शून्य होने के कारण कोरियॉलिस बल भी शून्य होता है।
Comments
Post a Comment